सचल गोताखोर खोजी सोनार निर्माण हेतु समझौता

Portable Diver Detection Sonar

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना ने भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत किसके साथ ‘खरीदो और निर्माण’ (Buy and Make) श्रेणी के तहत सचल गोताखोर खोजी सोनार की आपूर्ति हेतु करार पर हस्ताक्षर किया?
(a) रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
(b) लार्सन एंड टुब्रो
(c) टाटा पॉवर स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन
(d) बीएई सिस्टम्स इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2017 को भारतीय नौसेना ने भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत टाटा पॉवर इंजीनियरिंग डिवीजन के साथ ‘खरीदो और निर्माण’ (Buy and Make) श्रेणी के तहत ‘सचल गोताखोर खोजी सोनार’ (PDDS-Portable Diver Detection Sonar) की आपूर्ति हेतु एक करार पर हस्ताक्षर किया।
  • यह भारतीय नौसेना द्वारा रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण के प्रयासों को बढ़ावा देने हेतु ‘खरीदो और निर्माण’ श्रेणी के तहत किया गया दूसरा अनुबंध है।
  • इस श्रेणी के तहत पहला अनुबंध भारतीय नौसेना ने युद्धक्षेत्रों के लिए भूतल निगरानी रडार की आपूर्ति हेतु किया था।
  • सचल गोताखोर खोजी सोनार का निर्माण टाटा पावर स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन द्वारा बंगलुरू में डीएसआईटी इस्राइल से हस्तांतरित प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया जाएगा।
  • सचल गोताखोर खोजी सोनार के नौसेना में शामिल होने से समुद्री अभियान के दौरान निगरानी क्षमता में और वृद्धि होगी।
  • भारतीय नौसेना द्वारा इन सोनारों की खरीद असंयमित खतरे के खिलाफ प्रतिवाद को बढ़ाने हेतु किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173539