सतत विकास के लिए जल के अंतरराष्ट्रीय दशक पर उच्च स्तरीय सम्मेल, 2018

प्रश्न-कार्यवाही के लिए अंतरराष्ट्रीय दशक ‘सतत विकास के लिए पानी’,2018-2028 पर अंतरराष्ट्रीय उच्चस्तरीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) दुशाम्बे
(b) पेरिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20-22 जून, 2018 के मध्य ‘कार्यवाही के लिए अंतरराष्ट्रीय दशक ‘‘सतत विकास के लिए पानी’’, 2018-2028 पर अंतरराष्ट्रीय उच्च स्तरीय सम्मेलन (International High-Level Conference on International Decade for Action “water for Sustainable Development”, 2018-2028) का आयोजन दुशाम्बे, ताजिकिस्तान में किया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा अपनाए गए सतत विकास लक्ष्यों (लक्ष्य-6 स्वच्छ जल और स्वच्छता) से संबंधित महत्वपूर्ण जल विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र और ताजिकिस्तान गणराज्य की सरकार द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन का प्राथमिक लक्ष्य वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर ‘कार्यवाही के लिए अंतरराष्ट्रीय दशकः सतत विकास के लिए जल, 2018-2028’ की कार्ययोजना के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा करना था।
  • गौरतलब है कि यह अंतरराष्ट्रीय दशक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 दिसंबर, 2016 को अनुमोदित किया गया था।
  • केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

संबंधित लिंक…
https://en.unesco.org/events/international-high-level-conference-international-decade-action-water-sustainable-development
https://wsdconf2018.org/about-conference/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72791
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180035