समग्र संसाधन पोर्टल और मोबाइल ऐप लांच

Portal, mobile app developed for use in hi-tech classes in Kerla

प्रश्न-हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने समग्र संसाधन पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। इससे संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  इसका उद्घाटन 31 मई, 2018 को किया गया।
(b) राज्य में 40,000 से अधिक कक्षाओं को इस पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से जून, 2018 तक हाइटेक बनाया जाएगा।
(c)  केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन द्वारा यह पोर्टल और मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।
(d) राज्य सरकार द्वारा 55,000 कक्षाओं में समग्र संसाधन पोर्टल का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु शैक्षणिक निदेशकों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने समग्र संसाधन पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया।
  • राज्य में 40,000 से अधिक कक्षाओं को इस पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से जून, 2018 तक हाइटेक बनाया जाएगा।
  • इसी उद्देश्य हेतु केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नालॉजी फॉर एजुकेशन द्वारा इस पोर्टल और मोबाइल ऐप को विकसित किया गया है।
  • राज्य सरकार ने 45,000 कक्षाओं में समग्र संसाधन पोर्टल का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु शैक्षणिक निदेशकों को निर्देशित करने का आदेश जारी किया है।
  • ‘समग्र’ अन्य परंपरागत शैक्षणिक पोर्टलों से भिन्न है, यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि सभी उद्देश्यों को पाठ्यक्रम में निर्दिष्ट पाठ योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जाए।
  • पाठ योजना के अलावा समग्र में डिजिटल पाठ्यपुस्तक, प्रश्नबैंक और ई-संसाधन भी शामिल हैं जो लॉग-इन किए बिना भी सभी के लिए सुलभ है।
  • इसमें वीडियो, ऑडियो, चित्र, इंटरैक्टिव सिमुलेशन आदि के रूप में 19000 से अधिक डिजिटल संसाधन उपलब्ध हैं जिन्हें कक्षा और विषयानुसार क्रमबद्ध किया जा सकता है।
  • केआईटीई ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समग्र में 74,000 शिक्षकों को पहले से ही विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया है।
  • पहले चरण में कक्षा 8-12 तक और दूसरे चरण में 1-7 तक की कक्षाओं को कवर किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/portal-mobile-app-developed-for-use-in-hi-tech-classes-in-ker-118052900819_1.html