साइकॉन, 2017

SAICON 2017

प्रश्न-हाल ही में खेल औषध एवं खेल विज्ञान पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन साइकॉन, 2017 कहां आयोजित किया गया?
(a) पटियाला
(b) नई दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2017 को युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खेल औषध एवं खेल विज्ञान पर पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन साइकॉन, 2017 (SAICON, 2017) का उद्घाटन नई दिल्ली में किया।
  • 7-9 दिसंबर तक चले इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ खेल में लक्ष्य को प्राप्त करना’ (Scoring Goals in Sports with Science & Technology) था।
  • ‘खेलो भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों हेतु 31 जनवरी, 2018 से 8 फरवरी, 2018 तक राष्ट्रीय स्कूली खेल-कूद का आयोजन किया जाएगा।
  • यह स्कूली खेल-कूद स्प्रिंग बोर्ड के रूप में काम करेगा।
  • पहली बार राष्ट्रीय स्कूली खेल-कूद का खेल-कूद प्रसारणकर्ता सीधा प्रसारण करेगा।
  • इस उत्सव में शीर्ष 1 हजार एथलीटों को 8 वर्ष तक के लिए 5 लाख रु. की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • मंत्रालय प्रतिवर्ष 1 हजार एथलीटों को शामिल करेगा जिससे युवा प्रतिभाओं का एक पूल बनाया जा सके।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174170
http://sportsauthorityofindia.nic.in/tview3.asp?link_temp_id=3633