सामाजिक नवाचार केंद्र की शुरूआत

Telangana launches India's first social innovation hub in Nizamabad

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने देश के पहले सामाजिक नवाचार केंद्र की शुरूआत की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2017 को तेलंगाना सरकार ने सामाजिक नवाचार केंद्र ‘सामाजिक नवाचार के लिए काकतीय हब (Kakatiya Hub for social Innovation)’ की निजामाबाद में शुरूआत की।
  • यह देश का पहला सामाजिक नवाचार केंद्र है।
  • तेलंगाना के आईटी सचिव जयेश रंजन ने सैंडबॉक्स द्वारा आयोजित सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
  • सामाजिक नवाचार केंद्र तेलंगाना सरकार द्वारा वित्तपोषित है एवं काकतीय सैंडबाक्स के माध्यम से कार्यान्वित किया जायेगा।
  • यह एक ग्रामीण इन्क्यूबेटर (उष्मानियंत्रक) की तरह जमीनी स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के कार्य हेतु होगा।
  • इस कदम से देश में ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में उद्यमियों को बढ़ावा देने हेतु एक मॉडल बनने की उम्मीद है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/telangana-launches-countrys-first-social-innovation-hub-in-nizamabad/article9522810.ece