सिगुरदुर इंगी जोहानसन

Iceland Appoints a New Prime Minister

प्रश्न-हाल ही में लीक हुए ‘पनामा पेपर्स’ में आईसलैंड के प्रधानमंत्री का नाम शामिल होने के कारण इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। निम्न में से किसे आईसलैंड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) ओलाफुर रेगनर ग्रिमसन
(b) सिगुरदुर इंगी जोहानसन
(c) ओलोफ नोरडाल
(d) गुन्नार बरागी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2016 को प्रोग्रेसिव पार्टी के उपाध्यक्ष एवं कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन ने आइसलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • पनामा की कानूनी फर्म मोसाक फोसेका के गोपनीय दस्तावेजों में आईसलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलौगसन का नाम आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
  • पनामा की इस कंपनी के लीक हुए एक करोड़ पंद्रह लाख गोपनीय दस्तावेजों से यह ज्ञात होता है कि मोसाक फोंसेका ने किस प्रकार अपने ग्राहकों को कर बचाने, कर की चोरी, काले धन को वैध बनाने में सहायता की।
  • अभी तक लीक हुए दस्तावेजों में 12 राष्ट्राध्यक्षों एवं विश्व स्तर के 60 वर्तमान या पूर्व नेताओं से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इसमें कुछ भारतीय सेलीब्रेटी एवं कारोबारियों के नाम भी सामने आए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://eng.forsaetisraduneyti.is/news-and-articles/government-of-mr-sigurdur-ingi-johannsson-takes-office
http://time.com/4284587/sigurdur-johannsson-sigmundur-gunnlaugsson-iceland-panama-papers/
http://www.bbc.com/news/world-europe-35966412