सितारा देवी

प्रश्न-भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना सितारा देवी जिनका हाल ही में निधन हो गया, नृत्य की किस शैली से संबंधित थीं?
(a) कुचिपुड़ी
(b) भरतनाट्यम
(c) मोहिनीअट्टम
(d) कथक
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 25 नवंबर, 2014 को भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का मुम्बई में निधन हो गया। वे 94 वर्ष की थीं।
  • उनका जन्म 8 नवंबर, 1920 को कोलकाता (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था।
  • सितारा देवी को संगीत नाटक अकादमी सम्मान-1969, पद्मश्री-1973, कालीदास सम्मान-1995-96 और लेजेंडस ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2011 से सम्मानित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=111875
http://www.mpculture.in/html/kalidasaward-dance.asp
http://www.varanasi.org.in/smt-sitara-devi