सीडब्ल्यूसी, एनआईटी कालीकट और एनआईटी राउरकेला में समझौता

CWC signes MoUS with NIT Calicut and NIT Rourkela to support capacity building in Dam Safety Areas

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय जल आयोग ने विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों और सीडब्ल्यूसी के बांध पुनर्वास प्रयासों में सहायता हेतु किन दो एनआईटी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) एनआईटी दुर्गापुर, एनआईटी कालीकट
(b) एनआईटी कालीकट, एनआईटी राउरकेला
(c) एनआईटी अगरतला, एनआईटी राउरकेला
(d) एनआईटी पटना, एनआईटी श्रीनगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2017 को केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों और सीडब्ल्यूसी के बांध पुनर्वास प्रयासों में सहायता हेतु एनआईटी कालीकट और एनआईटी राउरकेला के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना (DRIP) के माध्यम से बांध सुरक्षा के क्षेत्रों में क्षमता वृद्धि हेतु चुने हुए प्रमुख अकादमिक और अनुसंधान संस्थानों को बोर्ड में शामिल किया गया है।
  • इसके तहत संस्थानों के संकायों की जांच प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करना, विश्लेषणात्मक क्षमता में वृद्धि, सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संस्थानों का दौरा और बांध स्थलों की सुरक्षा शामिल है।
  • उल्लेखनीय है कि जनवरी, 2017 में केंद्रीय जल आयोग ने आईआईटी मद्रास और आईआईएससी बंगलुरू के साथ भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
  • बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के अंतर्गत सात राज्यों में 225 बांधों के पुनर्वास हेतु सहायता प्रदान की जा रही है।
  • यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170344
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66818