सुनील छेत्री

प्रश्न – सुनील छेत्री ने 16 मई‚ 2024 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। छेत्री के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) सुनील छेत्री 6 जून‚ 2024 को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेलने के बाद संन्यास लेंगे।
(ii) उन्होंने अब तक भारत की तरफ से कुल 150 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 94 गोल किए हैं।
(iii) वह वर्ष 2021 में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बने थे।
(iv) वर्ष 2018 में छेत्री को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/sunil-chhetri-announces-retirement-a-timeline-of-his-journey-achievments-awards-and-more/articleshow/110174916.cms?from=mdr

https://indianexpress.com/article/sports/football/sunil-chhetri-announces-indian-team-retirement-my-wife-started-crying-i-feel-sad-sometimes-everyday-9332133/

https://sportstar-thehindu-com.translate.goog/football/indian-football/sunil-chhetri-retirement-india-fifa-world-cup-qualifier-kuwait-international-indian-football-news/article68181154.ece?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=sc