सैन्य अभियंता सेवा की नवनिर्मित वेबसाइट लांच

प्रश्न-सैन्य अभियंता सेवा से संबंधित कौन-कौन सा कथन सत्य है?
(i) सैन्य अभियंता सेवा की स्थापना 1947 को हुई थी।
(ii) सैन्य अभियंता सेवा ने अपनी नवनिर्मित वेबसाइट 28 जून को नई दिल्ली में लांच की।
(iii) सैन्य अभियंता सेवा ने उत्तर-प्रदेश के वाराणसी में एक नया केंद्र खोलने की घोषणा की।
(iv) सैन्य अभियंता सेवा प्रधानमंत्री कार्यालय के अंर्तगत एक स्वायत्त संस्था है।
कूटः

(a) केवल (ii)
(b) केवल (i)(iii)(iv)
(c) केवल (iii)
(d) सभी सत्य है
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सैन्य अभियंता सेवा की नवनिर्मित वेबसाइट को रक्षा सचिव संजय मित्रा ने, इंजीनियरिंग सेवा प्रमुख एस.के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में 28 जून, 2018 को लांच की।
  • सैन्य अभियंता सेवा की स्थापना दिसंबर, 1923 को हुई थी।
  • सैन्य अभियंता के उत्तर-प्रदेश में अभी तक केवल 3 जोन (Zone) लखनऊ, बरेली व इलाहाबाद में हैं।
  • सैन्य अभियंता की नवनिर्मित वेबसाइट द्विभाषी है, जो इसके 3500 अधिकारियों एवं 1.2 लाख अधीनस्थ कर्मचारियों की आकांक्षाओं के साथ विकसित की गई हैं।
  • सैन्य अभियंता सेवा रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आता है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180269
https://www.business-standard.com/article/news-cm/launch-of-mes-website-118062800835_1.html
http://mes.gov.in/content/about-us
https://en.wikipedia.org/wiki/Military_Engineer_Services#Origin
https://twitter.com/spokespersonmod/status/1012272974852907008