सैय्यद हामिद

प्रश्न-हाल ही में सैय्यद हामिद का निधन हो गया, उनका संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से हैः-
(a) राजनीति
(b) शिक्षा
(c) मनोरंजन/फिल्म उद्योग
(d) उद्योग क्षेत्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2014 को प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद हामिद (Saiyaid Hamid) का नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे।
  • वर्ष 1920 में सैय्यद हामिद का जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ था।
  • वे वर्ष 1937 में अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (AMU) में पढ़ने आये और 1942 में एएमयू से अंग्रेजी में अपनी मास्टर्स डिग्री प्राप्त की।
  • सैय्यद हामिद (सेवानिवृत्त आईएएस) अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति तथा जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति थे।
  • वर्ष 2014 में उपराष्ट्रपति द्वारा इन्हें नेतृत्व में उत्कृष्टता, शिक्षा, सामुदायिक और लोक सेवा के लिये सर रॉस मसूद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://jamiahamdard.edu/wp-content/uploads/2015/01/Condolence-letter-from-Dr-Habil-Khorakiwala.pdf
http://www.thehindu.com/news/national/educationist-saiyid-hamid-passes-away/article6739958.ece
http://sio-india.org/sio-national-prez-condoles-death-of-educationist-prof-syed-hamid/
http://www.siasat.com/english/news/saiyid-hamid-no-more