स्किल इंडिया मिशन को विश्व बैंक अनुसमर्थित ऋण की मंजूरी

World Bank clears $250-mn loan to train job seekers under Skill India Mission

प्रश्न-26 जून, 2017 को विश्व बैंक द्वारा ‘कौशल भारत मिशन परिचालन’ (सिमो) हेतु स्वीकृत ऋण है-
(a) 25 करोड़ डॉलर
(b) 20 करोड़ डॉलर
(c) 30 करोड़ डॉलर
(d) 15 करोड़ डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2017 को विश्व बैंक द्वारा भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत ‘कौशल भारत मिशन परिचालन’ (सिमो) को 1615 करोड़ रुपये या लगभग 25 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी गई।
  • इससे युवाओं को अधिक कुशल बनाया जा सकेगा, जिससे उन्हें रोजगार पाने में आसानी होगी।
  • विश्व बैंक के द्वारा उठाए गए इस कदम से 3 से 12 माह या 600 घंटे की लघु अवधि के राष्ट्रीय या राज्य स्तर के कौशल विकास कार्यक्रमों की बाजार प्रासंगिकता में इजाफा होगा।
  • सिमो योजना के तहत 15 से 59 साल के बेरोजगार या अनुकूल रोजगार से वंचित लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इसमें 1.2 करोड़, 15 से 29 साल के ऐसे युवाओं को भी शामिल किया जाएगा, जो हर साल श्रम बाजार में उतरते हैं।
  • इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को भी रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और उनका कौशल विकास किया जाएगा।
  • विश्व बैंक की ही भांति मदद का प्रस्ताव मेलबर्न स्थित ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट’ (एआईआई) ने पिछले वर्ष किया था।
  • लेकिन उसने मदद से पहले मौजूदा प्रशिक्षण व्यवस्थाओं पर मूलभूत शोध की जरूरत को इंगित किया था।
  • एआईआई के अनुसार ऐसी योजनाओं को भारत की दीर्घकालीन आर्थिक रणनीति के अनुरूप ढालना चाहिए।
  • स्किल इंडिया’ भारत सरकार की एक बड़ी नीतिगत पहल है, जिसके तहत वर्ष 2022 तक 40 करोड़ भारतीय कर्मियों को पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाना है।
  •  विश्व बैंक की ‘सिमो’ (SIMO) परियोजना एक छः वर्षीय (2017-23) प्रशिक्षण और उद्यमिता कार्यक्रम है।
  •  कौशल अंतर विश्लेषण (Skill gap analysis) के अनुसार भारत को 2022 तक 24 प्रमुख क्षेत्रों में अतिरिक्त 109 मिलियन कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी।
  •  ‘सिमो’ कार्यक्रम के अंतिम चरण तक प्रासंगिक प्रशिक्षण के साथ कम से कम 8.8 मिलियन युवा बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
  •  इस कार्यक्रम से लगभग 15000 प्रशिक्षकों और 3000 मूल्यांकनकर्त्ताओं को भी लाभ होगा।

संबंधित लिंक
http://www.jansatta.com/business/world-bank-clears-250-million-loan-for-skill-india-mission/359015/
http://www.sundayguardianlive.com/business/9993-world-bank-loans-rs-1625cr-skill-india
http://www.hindustantimes.com/india-news/world-bank-clears-250-mn-loan-to-train-job-seekers-under-skill-india-mission/story-CkhAQ79OOM9PhMRIwC8UnJ.html
http://indiatoday.intoday.in/story/world-bank-clears-$250-mn-loan-to-train-indias-job-seekers/1/987591.html