स्टार्टअप यात्रा, 2017

Yogi Adityanath announces Rs 1,000 crore start-up corpus

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में कितने जिलों में स्टार्टअप यात्रा, 2017 शुरू की गई है?
(a) 12
(b) 15
(c) 20
(d) 25
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में स्टार्टअप यात्रा, 2017 का उद्घाटन किया।
  • प्रदेश के 15 जिलों में स्टार्टअप यात्रा शुरू की गयी है।
  • स्टार्टअप कार्यक्रम हेतु प्रदेश सरकार ने 1000 करोड़ रुपये राशि के कॉरपस फंड का प्रवाधान किया है।
  • इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार कॉल सेंटर और पॉलिसी इंप्लीमेंट ऐप भी शुरू करेगी।
  • साथ ही प्रदेश के 27,000 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=574
http://www.uttarpradesh.org/uttarpradesh/cm-yogi-adityanath-inaugurates-start-up-yatra-program-31467/