स्पेसएक्स का 29वां कार्गो मिशन लॉन्च

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 9 नवंबर‚ 2023 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए स्पेसएक्स का 29वां रोबोटिक कार्गो मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
(ii) स्पेसएक्स के इस मिशन को ‘सीआरएस-29 ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट’ नाम दिया गया है।
(iii) सीआरएस का पूर्णरूप (Commercial Resupply Services) अर्थात वाणिज्यिक पुन: आपूर्ति सेवाएं हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है।
(a) (i),(ii) एवं (iii)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (ii) एवं (iii)
(d) (i) एवं (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि सीआरएस का पूर्णरूप ‘Commercial Resupply Services’ अर्थात ‘वाणिज्यिक पुन: आपूर्ति सेवाएं’ है।
  • सीआरएस-29 मिशन में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन शामिल है‚ जिसमें वायुमंडलीय तरंगों को मापने के लिए ऑप्टिकल संचार उपकरण शामिल है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://blogs.nasa.gov/crs-29/#:~:text=The%20Dragon%20launched%20on%20SpaceX’s,Earth%20with%20cargo%20and%20research.