स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हथियार प्रणाली का सफल उड़ान परीक्षण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 13 अप्रैल‚ 2024 को स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड
मिसाइल हथियार प्रणाली का सफल उड़ान परीक्षण किया गया।
(2) ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से इसका सफल उड़ान परीक्षण किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2017879