स्वदेशी रूप से विकसित 3 डी-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन

प्रश्न – अप्रैल‚ 2023 में भारतीय निजी अंतरिक्ष वाहन कंपनी ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ ने किस नाम से 3 डी-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया।
(a) विक्रम-I (b) धवन-1
(c) विक्रम-2 (d) धवन-2
उत्तर – (d)

  • ध्यातव्य है कि धवन-2 क्रायोजेनिक इंजन धवन-1 (Dhawan-1) का उन्नत संस्करण है।
  • नवंबर‚ 2021 में क्रायोजेनिक इंजन धवन-1 का सफल परीक्षण किया गया था।
  • गौरतलब है कि भारतीय निजी अंतरिक्ष वाहन कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने धवन क्रायोजेनिक इंजन शृंखला का नाम भारतीय वैज्ञानिक सतीश धवन के सम्मान में रखा है।
  • ध्यान रहे कि नवंबर‚ 2022 में भारतीय निजी अंतरिक्ष वाहन कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने भारत का पहला निजी रूप से विकसित रॉकेट विक्रम-एस (vikram-S) का सफल परीक्षण किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/telangana/skyroot-aerospace-successfully-test-fires-3d-printed-cryogenic-engine-for-a-record-200-seconds/article66699180.ece