हजीरा स्थित पहली निजी क्षेत्र की बस्ती कैशलेस

Essar Steel's Hazira township in Surat goes cashless

प्रश्न-हाल ही में मुंबई स्थित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी द मोबाइल वॉलेट (TMW) की मदद से एस्सार की हजीरा स्थित नंदन निकेतन टाउनशिप कैशलेस होने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की बस्ती बन गई है। यह वॉलेट किस बैंक द्वारा संचालित है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) सिटी बैंक
(c) आरबीएल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मार्च, 2017 को एस्सार समूह ने अपनी हजीरा में स्थित नंदन निकेतन टाउनशिप के कैशलेस होने की घोषणा की।
  • यह मुंबई स्थित वित्तीय औद्योगिकी कंपनी द मोबाइल वॉलेट (TMW) की मदद से कैशलेस होने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की बस्ती है।
  • यह वॉलेट आरबीएल बैंक द्वारा संचालित है।
  • अब तक इस टाउनशिप में कर्मचारियों, व्यापारियों और दुकान मालिकों को, जो इस परिसर में कार्यरत हैं लगभग 8,000 टीएमडब्लू-आरबीएल प्रीपेड कार्ड जारी किए गए हैं।
  • टीएमडब्लू के माध्यम से प्रतिदिन औसतन दो लाख रुपये के एक हजार डिजिटल लेन-देन निष्पादित किए जा रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://indiacsr.in/essars-hazira-township-goes-cashless-with-the-mobile-wallet/
http://timesofindia.indiatimes.com/city/surat/haziras-first-private-sector-township-to-go-cashless/articleshow/57694164.cms
http://www.moneycontrol.com/news/business/companies/essar-steels-hazira-township-in-surat-goes-cashless-2242145.html