हरियाणा में ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना का शुभारंभ

प्रश्न- हाल ही में निम्न में से किस दिनांक को हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना का शुभारंभ किया गया है?
(a) 4 मार्च, 2015
(b) 6 मार्च, 2015
(c) 7 मार्च, 2015
(d) 8 मार्च, 2015
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पंचकुला में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की तर्ज पर ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ (Apki Beti Hamari Beti) योजना का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य में गिरते हुए बाल लिंग अनुपात (Child Sex Ratio) की समस्या से निपटना है।
  • यह योजना राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र दोनों में लागू रहेगी।
  • इसके अंतर्गत हरियाणा राज्य में अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों में 22 जनवरी, 2015 के बाद जन्मी प्रथम बालिका को राज्य सरकार की ओर से 21,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • 21,000 रुपये की यह राशि बालिका के जन्म के पश्चात उसके नाम से राज्य सरकार द्वारा बैंक में जमा करा दी जाएगी जो कि बालिका के 18 वर्ष की आयु का होने पर 1 लाख रुपये के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 22 जनवरी, 2015 को या इसके पश्चात एससी या बीपीएल परिवारों में जन्मी पहली बालिका से ही, जबकि किसी भी परिवार में जन्मी दूसरी या उससे अधिक बालिकाओं पर यह योजना लागू होगी।
  • इस योजना के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण एवं विकास हेतु‘हरियाणा कन्या कोष’का भी शुभारंभ किया।
  • इनके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा कुछ जिलों में कुपोषण की समस्या से निजात दिलवाने हेतु अलग से हरियाणा पोषण मिशन (Multi Sectoral Nutrition Programme) का शुभारंभ किया गया है।
  • हरियाणा के वे जिले जो इस योजना से लाभांवित होंगे वे हैं:- नारनौल, पलवल, मेवात, कैथल और फतेहाबाद।
  • इसके साथ ही कुछ प्रमुख महिला पुरस्कारों की पुरस्कार राशि को भी बढ़ाने की घोषणा की गई।
    इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार की राशि 1 लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये तथा कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://haryanacmoffice.gov.in/newsupdates/details/id/406
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/haryana-launches-schemes-for-girl-child/article6972789.ece

One thought on “हरियाणा में ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना का शुभारंभ”

Comments are closed.