हरियाणा सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के मध्य समझौता

Haryana signs MoU with Art of Living's

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के मध्य लोगों को योग द्वारा स्वस्थ रखने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते के तहत यह सुविधा किस वर्ग को प्रदान की जाएगी?
(a) किसान
(b) जेलकैदी
(c) पुलिस कर्मी
(d) मानसिक रोगी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 नवंबर, 2017 को हरियाणा सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के परीक्षण केंद्र ‘व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया’ के मध्य जेल कैदियों का स्वास्थ्य सुधारने, शारीरिक एवं मानसिक तनाव को कम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
  • यह समझौता ज्ञापन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की मौजूदगी में हस्ताक्षरित किया गया।
  • इस समझौते के तहत ‘व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया’ नियमित रूप से हरियाणा की सभी जेलों में कैदियों के कल्याण के लिए योग, ध्यान और अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा।
  • यह कार्यक्रम निःशुल्क होगा।
  • यह केंद्र ‘प्रिजन स्मार्ट’ नाम से विश्व भर में जेल कैदियों के कल्याण के लिए कार्यक्रम चला रही है।
  • आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है जो विशेष रूप से तनाव मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-signs-mou-with-art-of-living-s-institute-for-yoga-117110701164_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/haryana-signs-mou-with-art-of-livings-institute-for-yoga/1/1084313.html