हरियाणा सरकार द्वारा कुक (मिड-डे-मील) के मानदेय में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल में मिड-डे-मील बनाने वाले कुक के मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) हरियाणा सरकार द्वारा कुक का मानदेय बढ़ाकर 3,500 रुपये करने का निर्णय किया गया।
(b) सरकार ने अभी तक प्रदत्त मानदेय में 1,500 रुपये की वृद्धि की है।
(c) कुक को प्रदान किए जाने वाले 3,500 रुपये के मानदेय में 2,900 रुपये राज्य सरकार और 600 रुपये केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
(d) इस प्रकार का निर्णय करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल में मिड-डे-मील बनाने वाले कुक का मानदेय 2500 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये करने का निर्णय लिया गया।
  • सरकार ने अभी तक प्रदत्त मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि की है।
  • इस प्रकार का निर्णय करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
  • कुक को प्रदान किए जाने वाले 3,500 रुपये के मानदेय में 2,900 रुपये राज्य सरकार और 600 रुपये केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
  • राज्य में लगभग 30 हजार कुक (मिड-डे-मील) कार्यरत हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म की अनुदान राशि दोगुनी कर दी गई है जिससे 14 लाख 61 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे।
  • पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक 800 रुपये तक 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 1000 रुपये अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों हेतु हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग को ‘बेस्ट स्टेट एजूकेशन डिपार्टमेंट’ का अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक…
http://www.prharyana.gov.in/en/haryana-government-has-decided-to-increase-rs-1000-in-the-honorarium-of-cooks-of-midday-meal-and
http://www.prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-sarakaara-nae-sakauula-maen-maidadaemaila-banaanae-vaalae-kauka-kae-maanadaeya-maen-0
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/hry-govt-taking-several-initiatives-to-provide-quality-education-118070500973_1.html