हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन

hydroxychloroquine

प्रश्न- 7 अप्रैल 2020 को भारत सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन से आंशिक प्रतिबंध हटाने सहित कितनी दवाओं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने हेतु मंजूरी प्रदान की?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 22
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2020 को भारत सरकार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (Hydroxychloroquine) सहित 14 दवाओं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • जिन दवाओं से प्रतिबंध हटाया गया है उनमें विटामिन B1, विटामिन B12, टिनिडाजोल, मेट्रानिडाजोल, ऐसीक्लोविर, विटामिन बी6, क्लोरमफेनिकाल आदि शामिल हैं। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन से आंशिक प्रतिबंध हटाया गया है।
  • सरकार ने मानवीय आधार पर अमेरिका सहित कुछ चुनिंदा देशों की मांग पर इसकी आपूर्ति करने हेतु यह निर्णय लिया है।
  • यह दवाएं उन देशों को भेजी जाएंगी जिन्हें भारत से सहायता प्राप्त होने की आस है। यद्यपि घरेलू आवश्यकताएं पूरी होने के बाद ही स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर इसका निर्यात किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन एक एंटी मलेरिया टेबलेट है जो कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने में मददगार है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/news/india/india-allows-limited-exports-of-hydroxychloroquine-used-in-treatment-of-covid-19-11586236116865.html
https://www.thehindu.com/news/national/india-revokes-ban-on-export-of-malaria-drug-hydroxychloroquine/article31277664.ece