हाइब्रिड प्रतिभूतियों पर सेबी सलाहकार (समिति)

प्रश्न – हाल ही में‚ सेबी द्वारा किसकी अध्यक्षता में हाइब्रिड प्रतिभूतियों (Hybrid Security) पर एक सलाहकार समिति का गठन किया है?
(a) सलिल पोरख
(b) डॉ. कमल बाबा
(c) विवेक कुमार देवोगन
(d) के.वी. कामथ
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • प्रमुख विचरार्थ विषय – निवेशकों के हितों की सुरक्षा करते हुए हाइब्रिड सिक्योरिटीज में अधिक खुदरा भागीदार की सुविधा के लिए सिफारिश करना
  • हाइब्रिड प्रतिभूतियों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने सहित विभिन्न हितधारकों के साथ जुड़ाव विकसित करने के लिए सिफारिश करना
  • पूंजी बाजार के माध्यम से बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण पर सिफारिशें करना इत्यादि।
  • अनुसंधान सलाहकार समिति
  • सेबी द्वारा अपनी शोध सलाहकार समिति का भी पुनर्गठन किया है। यह समिति डेटाबेस के प्रचार‚ विकास और रख रखाव के लिए जिम्मेदार है।

लेखक – पंकज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sebi.gov.in/sebiweb/about/AboutAction.do?doCommitteeHindi=yes#