हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की हेल्थकेयर बीपीओ सेवाओं का अधिग्रहण

CCI approves Acquisition of worldwide healthcare BPO services of Hinduja Global Solutions Limited, by Betaine B.V.

प्रश्न-18 अक्टूबर‚ 2021 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बेटाइन बी.वी. (बेटाइन) द्वारा हिंदुजा सॉल्यूशंस लिमिटेड की वैश्विक हेल्थकेयर बीपीओ सेवाओं के अधिग्रहण को स्वीकृति प्रदान की। हाल ही में बेटाइन की स्थापना किस देश में की गई है?
(a) स्वीडन
(b) नीदरलैंड
(c) ब्रिटेन
(d) कनाडा
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर‚ 2021 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बेटाइन बी.वी. द्वारा हिंदुजा सॉल्यूशंस लिमिटेड की वैश्विक हेल्थकेयर बीपीओ सेवाओं के अधिग्रहण को स्वीकृति प्रदान की।
  • प्रस्तावित संयोजन बेटाइन बी.वी. (बेटाइन) द्वारा कुछ संपत्तियां‚ अनुबंध और कर्मचारियों सहित हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड (एचजीएस) की वैश्विक हेल्थकेयर बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) सेवाओं के अधिग्रहण से संबंधित है।
  • इस प्रस्तावित लेनदेन के उद्देश्य के लिए हाल ही में नीदरलैंड में बेटाइन की स्थापना की गई है।
  • बेटाइन द बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया फंड VIII सहित कई फंडों के पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनी हैं।
  • द बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया फंड VIII, बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया प्राइवेट लिमिटेड (बीपीईए) से संबंद्ध फंड है।
  • बेटाइन वर्तमान में भारत में किसी भी कारोबारी गतिविधि से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी नहीं है।
  • बीपीईए एशिया में प्राइवेट इक्विटी निवेशों पर जोर के साथ एक अंतरराष्ट्रीय प्राइवेट इक्विटी कंपनी है।
  • एचजीएस आईटी और आईटीईएस सेवाओं के प्रोविजन से जुड़ी हुई है और विश्व भर के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है।
  • उसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में मार्केटिंग और डिजिटल इनेबिलमेंट सेवाएं और उपभोक्ता संवाद सेवाएं शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1764749