100 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले पुरुष क्रिकेटर

Shoaib Malik became the first player to appear in 100 T20 internationals

प्रश्न-हाल ही में 100 इंटरनेशल टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले पुरुष क्रिकेटर कौन बने?
(a) शाहिद अफरीदी
(b) विराट कोहली
(c) इयान मॉर्गन
(d) शोएब मलिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक 100 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले विश्व  के पहले पुरुष खिलाड़ी बने। (2 जुलाई, 2018)
  • मलिक ने जिम्बॉब्वे में त्रिकोणीय शृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलकर यह कीर्तिमान स्थापित किया।
  • मलिक ने हमवतन शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 99 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं।
  • मलिक इंटरनेशनल टी-20 में 2000 रन पूरे करने वाले एशिया के पहले (दूसरे-विराट कोहली) पुरुष क्रिकेटर हैं।
  • मलिक से पूर्व महिला इंटरनेशनल टी-20 में इंग्लैंड की जेनी गुन 104 तथा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 101 मैच खेल चुकी हैं।

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/23971349/shoaib-malik-first-play-100-t20is
https://www.msn.com/en-us/news/tv/shoaib-malik-becomes-the-first-cricketer-to-play-100-t20-international-match-%E0%A4%B5%E0%A4%A8%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80/vp-AAztiS1
http://www.cricketcountry.com/news/shoaib-malik-becomes-first-to-play-100-t20-internationals-723646