36वीं एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप‚ 2021

प्रश्न-16 सितंबर‚ 2021 को दोहा‚ कतर में संपन्न 36वीं एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप‚ 2021 का खिताब किसने जीता है?
(a) पंकज आडवाणी
(b) आमिर सरखोश
(c) हैरिस ताहिर
(d) लक्ष्मण रावत
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर‚ 2021 को 36वीं एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप‚ 2021 दोहा‚ कतर में संपन्न हुई।
  • भारत के पंकज आडवाणी ने ईरान के आमिर सरखोश को पराजित कर यह खिताब जीत लिया।
  • आडवाणी ने बेस्ट ऑफ इलेवन फाइनल में 6-3 से जीत हासिल की।
  • आडवाणी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
  • इस जीत के साथ ही स्नूकर और बिलियर्ड्स दोनों में अब उनके एशियाई खिताबों की संख्या 11 हो गई है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2019 में उन्होंने इस चैंपियनशिप का खिताब जीता था।
  • विगत वर्ष कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था।
  • इसके अलावा पंकज आडवाणी ने वर्ष 2006 और 2010 में एशियाई खेलों के दो स्वर्ण पदक भी जीते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/sports/sport-others/asian-snooker-championship-pankaj-advani-enters-quarterfinals-7510457/