46वां भारतीय श्रम सम्मेलन

46th Indian Labour Conference

प्रश्न-भारतीय श्रम सम्मेलन का प्रथम सत्र कब आयोजित किया गया था-
(a) वर्ष 1942 में
(b) वर्ष 1922 में
(c) वर्ष 1952 में
(d) वर्ष 1962 में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जुलाई, 2015 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 21 जुलाई को संपन्न होगा।
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ईएसआईसी के सुधार की पहल ईएसआईसी 2.0 का शुभारंभ किया।
  • भारतीय श्रम सम्मेलन श्रम और रोजगार मंत्रालय में एक अपीलीय स्तर की त्रिपक्षीय परामर्श समिति है, जो देश के कामगारों से संबंधित मुद्दे पर सरकार को सलाह देती है।
  • सभी बारह केंद्रीय श्रमिक संगठन, सेंट्रल आर्गेनाजेशंस ऑफ एंप्लॉयर्स, सभी राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश तथा एजेंडे के विषय से संबंधित केंद्रीय मंत्रालय/विभाग भारतीय श्रम संगठन के सदस्य है।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय श्रम सम्मेलन की पहली बैठक (तब इसे त्रिपक्षीय राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन कहा जाता था) पहली बैठक वर्ष 1942 में हुई थी।
  • भारतीय श्रम सम्मेलन के अब तक कुल 45 सत्र आयोजित हुए है। इसका 45वां सत्र 11-18 मई, 2013 को आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38900
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38925
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=123394
http://www.thehindu.com/news/national/live-modi-speaks-at-46th-indian-labour-conference/article7443454.ece