5 – टी योजना

Delhi government announces 5T plan to fight Covid-19

प्रश्न- 7 अप्रैल 2020 को किस मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस (कोविड-19) का मुकाबला करने हेतु 5 – टी योजना की घोषणा की?
(a) अरविंद केजरीवाल
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) कैप्टन अमरिंदर सिंह
(d) मनोहर लाल खट्टर
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल 2020 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) का मुकाबला करने हेतु 5 – टी योजना की घोषणा की।
  • 5 – टी योजना में परीक्षण (testing), ट्रेसिंग (tracing), टीमवर्क (teamwork), उपचार (treatment) और ट्रैकिंग (tracking) शामिल है।
  • परीक्षण कार्यक्रम के तहत दिल्ली के कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 1 लाख परीक्षण किए जाएंगे।
  • दिल्ली के वर्तमान हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन आदि शामिल हैं।
  • ट्रेसिंग कार्यक्रम के तहत सरकार उन लोगों की पहचान करेगी जो कोविड-19 के संपर्क में आए हैं।
  • ट्रीटमेंट कार्यक्रम के तहत लगभग 2950 बेड विशेष रूप से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों हेतु आरक्षित किए गए हैं।
  • टीमवर्क के तहत दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
  • ट्रैकिंग कार्यक्रम के तहत सरकार 5 – टी कार्यक्रम को लागू करने में उठाए जा रहे कदमों की सक्रिय रूप से निगरानी करेगी।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/delhi-government-announces-5t-plan-to-fight-covid-19/article31278924.ece#