65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप, 2017

65th Senior National Kabaddi Championship

प्रश्न-65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप, 2017 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a)  सर्विसेज
(b) रेलवे
(c)  महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप, 2017 हैदराबाद के गचीबोउली स्टेडियम में स्थित जीएमसी बालायोगी इनडोर संपन्न। (31 दिसंबर, 2017 – 5 जनवरी, 2018)
  • पुरुष वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र ने सर्विसेज को 34-29 से पराजित कर खिताब जीता।
  • महाराष्ट्र ने यह खिताब 11 साल बाद जीता।
  • महाराष्ट्र के रिशांक देवडीगा को 18 रेड प्वाइंट के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
  • महिला वर्ग के फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने रेलवे को 38-25 से पराजित कर खिताब जीता।
  • ध्यातव्य है कि हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने पिछले 39 साल से विजेता रही रेलवे की टीम को हराकर इतिहास रचा।
  • इस चैंपियनशिप का आयोजन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन, तेलंगाना राज्य खेल प्राधिकरण और राज्य ओलंपिक के बैनर के अंतर्गत तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/himachals-womens-kabaddi-team-won-senior-national-kabaddi-championship-1223966.html
http://www.deccanchronicle.com/sports/in-other-news/060118/national-kabaddi-championship-himachal-women-champs.html
https://www.sportskeeda.com/kabaddi/senior-national-kabaddi-championships-2017-top-5-players-from-the-competition/5
https://www.firstpost.com/tag/65th-senior-national-kabaddi-championship