77वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 2015

प्रश्न- हाल ही में 77वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी से 1 फरवरी, 2015 के दौरान ‘77वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन’ (77th Conference of Presiding Officers of legislative Bodies in india) का आयोजन उत्तर प्रदेश विधान सभा के विधान सभा हॉल, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ है।
  • इस सम्मेलन में लोक सभा अध्यक्ष, लोक सभा उपाध्यक्ष, राज्य सभा के उप सभापति एवं विभिन्न राज्यों से 33 विधान परिषदों के अध्यक्षों (Presiding Officers) सहित 49 प्रतिनिधियों (Delegates) ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने किया।
  • इस सम्मेलन के समापन सत्र (Valedictory Session) को संबोधित करते हुए श्रीमती महाजन ने कहा कि ‘प्रश्न काल’ (Question Hour) और ‘शून्य काल’ (Zero Hour) किसी भी विधायी तंत्र में बहुत महत्व के हैं और उन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए।
  • ज्ञातव्य है कि 30 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश ने इस सम्मेलन की तीसरी बार मेजबानी की।
  • इससे पूर्व वर्ष 1961 और वर्ष 1985 में उत्तर प्रदेश ने इस सम्मेलन की मेजबानी की थी।
  • ध्यातव्य है कि विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन वर्ष 1921 से आयोजित हो रहा है।
  • सम्मेलन के साथ ही ‘भारत में संसदीय लोकतंत्र-एक सिंघावलोकन’नामक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन संपन्न हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://speakerloksabha.nic.in/PressRelease/PressreleaseDetails.asp?PressId=1360&button=Edit
http://speakerloksabha.nic.in/PressRelease/PressreleaseDetails.asp?PressId=1359&button=Edit
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/up-hosting-convention-of-speakers/article6832030.ece