87वां ऑस्कर पुरस्कार, 2015

प्रश्न- हाल ही में घोषित 87वें ऑस्कर पुरस्कार के संबंध में सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूटों में उत्तर चुनिए-

सूची-I(पुरस्कार श्रेणी)सूची-II(पुरस्कार प्राप्तकर्ता)
(a)सर्वश्रेष्ठ फिल्म1.जूलियन मूर
(b)सर्वश्रेष्ठ निर्देशक2.एडी रेडमायने
(c)सर्वश्रेष्ठ अभिनेता3.बर्डमैन
(d)सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री4.ऐलेजैंड्रो गोंजालेज

कूटः

ABCD
(a)1234
(b)2134
(c)3412
(d)3421

उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2015 को अमेरिकी फिल्म उद्योग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित 87वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार लॉस एंजिल्स (अमेरिका) में प्रदान किए गए। यह पुरस्कार ‘ऑस्कर पुरस्कार’ के नाम से प्रसिद्ध है।
  • प्रमुख पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार है-
  • इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Picture) का पुरस्कार बर्ड मैन (Birdman or (The Unexpected Virtue of Ignorance) को मिला है।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का पुरस्कार बर्डमैन फिल्म के निर्देशक ऐलेजैंड्रो गोंजालेज को दिया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का पुरस्कार फिल्म ‘दि थियोरी ऑफ एवरीथिंग’ में ‘स्टीफन हॉकिंग’ की भूमिका के लिए ‘एडी रेडमायने’ (Eddie Redmayne) को प्रदान किया गया है।
  • अभिनेत्री‘जूलियन मूर’ (Julianne Moore) को फिल्म ‘स्टिल एलिस’ में डॉ. एलिस हॉलैण्ड की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता (Actor in a Supporting Role) का पुरस्कार जे.के. सिमोंस को फिल्म ‘व्हीप्लैस’ (Whiplash) में उल्लेखनीय भूमिका में लिए प्रदान किया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री (Best Actress in Supporting Role) का पुरस्कार फिल्म ‘बॉयहूड’ (Boyhood) के लिए पैट्रीसिया आर्केट (Patricia Arquette) को दिया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर फिल्म (Best Animated Feature Film) का पुरस्कार बिग हीरो6 (Big Hero 6) को मिला है।
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार (Best Cinematography) फिल्म बर्डमैन (Birdman or (The virtue of lanorance) के लिएइमैनुएल लुबेज्की को दिया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ परिधान डिजाइन (Best Costume Design) का पुरस्कार फिल्म ‘दि ग्रैंड बूडापेस्ट होटल’ के लिए मिलेना कैनोनेरो (Milena Canonero) को प्रदान किया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म (Best Foreign Language Film) का पुरस्कार पोलैंड की फिल्म ‘इदा’ (Ida) (निर्देशक-पॉवेल पावलिकोस्की) को दिया गया है।
  • विदेशी भाषा श्रेणी के लिए भारत की ओर से भेजी गई हिन्दी फिल्म‘लायर्स डाइस’(निर्देशक मोहनदास) अंतिम 9 फिल्मों में भी जगह नहीं बना सकी।
  • सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत (Best Music Original Score) का पुरस्कार फिल्म ‘दि ग्रैंड बूडापेस्ट होटल’ के लिए अलेक्जेंडर डेस्प्लैट को प्रदान किया गया है।
  • इस बार मैक्सिको के निर्देशक ऐलेजैंड्रो गोंजालेज झारितु द्वारा निर्देशित फिल्म‘बर्डमैन’और अफ्रीकन फिल्म निर्देशिक‘बेस एंडरसन’के द्वारा निर्देशित फिल्म‘दि ग्रैंड बूडापेस्ट होटल’को सर्वाधिक चार-चार पुरस्कार मिले हैं।
  • ध्यातव्य है कि इन दोनों फिल्मों को सबसे अधिक 9-9 वर्गों में नामित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://oscar.go.com/nominees
http://en.wikipedia.org/wiki/87th_Academy_Awards