IFCI के सरकारी भागीदारी 51% करने का फैसला

प्रश्न-29 दिसंबर को यूनियन कैबिनेट ने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) में कितनी फीसदी सरकारी भागीदारी करने पर मुहर लगाया?
(a) 49 %
(b) 50 %
(c) 51 %
(d) 52 %
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2014 को यूनियन कैबिनेट ने आईएफसीआई में सरकारी भागीदारी को बढ़ाकर 51 फीसदी करने का फैसला किया।
  • आईएफसीआई में 60 करोड़ रुपये (51 %) की भागीदारी से यह कंपनी अब सरकारी कंपनी बन गयी।
  • ज्ञातव्य हो कि अभी तक आईएफसीआई में सरकार की भागीदारी 47.93 % थी।
  • उल्लेखनीय है कि आईएफसीआई का गठन वर्ष 1948 में संसद के एक अधिनियम के अधीन एक सांविधिक निगम के रूप में की गयी थी।
  • वर्ष 1993 में अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के पश्चात आईएफसीआई के संविधान में परिवर्तन करके इसे भारतीय कंपनी अधिनियम,1956 के अधीन एक कंपनी बनाया गया।
  • आईएफसीआई का उद्देश्य अपनी अलाभकारी परिसम्पत्तियों से बेहतर वसूली करने तथा अनुद्धत निवेशों तथा भू-सम्पदा वाली परिसम्पत्तियों सहित अपने निवेश पोर्टफोलियो का मूल्य प्राप्त करने के लिए अपने संगठनात्मक महत्व को बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि आईएफसीआई वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य वित्तबाजार के अनुरूप प्रथम प्रयासों के मार्फत भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण, निर्यात संवर्द्धन, आयात प्रतिस्थापन, प्रदूषण नियंत्रण तथा ऊर्जा संरक्षण व सृजन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx
http://www.narendramodi.in/gu/infusion-of-rs-60-crore-in-ifci-ltd-to-make-it-a-government-company/
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/infusion-of-rs-60-crore-in-ifci-ltd-to-make-it-114122901033_1.html
http://www.moneycontrol.com/news/business/cabinet-clears-hiking-stakeifci-to-51_1263077.html
http://www.narendramodi.in/hi/infusion-of-rs-60-crore-in-ifci-ltd-to-make-it-a-government-company/