NGEL और ITL के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 18 अप्रैल‚ 2024 को NGEL और ITL ने हरित ऊर्जा उद्देश्यों और कार्बन तटस्थ अर्थव्यवस्था की दिशा में भारत सरकार के प्रयासों को गति-देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
(ii) यह समझौता-ज्ञापन सौर‚ पवन‚ ऊर्जा भंडारण आदि तथा उसके समाधान सहित ग्रिड से जुड़े नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के संयुक्त विकास का पता लगाने के लिए है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)

संबंधित तथ्य –

  • NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है‚ जिसका मुख्य व्यवसाय बिजली उत्पादन है तथा इसकी कुल स्थापित क्षमता 75 गीगावॉट से अधिक है।
  • NTPC अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने हेतु एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का गठन किया। जिसका नाम NTPC Green Energy Limited (NGEL) है।
  • इंडस टावर्स लिमिटेड (ITL) एक भारतीय दूरसंचार अवसरंचना कंपनी है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://samvaad.ntpc.co.in/Home/Details/55902/Top%20Stories

https://smestreet.in/msme-opportunities/renewable-energy/ngel-and-itl-join-forces-for-renewable-energy-development-4494727