UNFPA की स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट‚ 2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) अप्रैल‚ 2024 में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) द्वारा वर्ष 2024 का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
(ii) रिपोर्ट के अनुसार भारत 144.17 करोड़ की आबादी के साथ ही विश्व स्तर पर प्रथम स्थान पर है।
(iii) रिपोर्ट के अनुसार चीन 142.5 करोड़ की अनुमानित आबादी के साथ दूसरे स्थान पर है।
निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) तथा (iii)
(b) केवल (i) तथा (ii)
(c) केवल (ii) तथा (iii)
(d) केवल (i) तथा (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • रिपोर्ट के अनुसार भारत की 24 प्रतिशत आबादी 0 से 14 आयु वर्ग में है‚ जबकि 17 प्रतिशत आबादी 10 से 19 आयु वर्ग सीमा के अंतर्गत है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी में अनुमानित 15 से 64 आयु वर्ग की संख्या 68 प्रतिशत है तथा 7 प्रतिशत आबादी 65 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु की है।
  • रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 71 वर्ष और महिलाओं की 74 वर्ष है।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050 तक भारत के लगभग 50 प्रतिशत जिलों को गंभीर जल की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2011 में हुई पिछली जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या लगभग 121 करोड़ दर्ज की गई थी।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unfpa.org/swp2024

https://www.thehindubusinessline.com/news/indias-population-estimated-at-144-crore-24-in-0-14-age-bracket-unfpa-report/article68074753.ece