WHO द्वारा CoViNet का शुभारंभ

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के लिए एक नया वैश्विक नेटवर्क ‘CoViNet’ का शुभारंभ किया है।
(ii) CoViNet (कोविनेट) कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक निगरानी तथा प्रतिक्रिया क्षमताओं में वृद्धि करेगा।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि यह (कोविनेट) मानव‚ पशु और पर्यावरणीय कोरोना वायरस निगरानी में विशेषज्ञता वाली वैश्विक प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी। WHO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रों भागीदारों और लोगों को जोड़ती है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news/item/27-03-2024-who-launches-covinet–a-global-network-for-coronaviruses