अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस

प्रश्न-वर्ष 2021 में ‘अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 20 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 15 सितंबर
(d) 12 सितंबर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर‚ 2021 को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस’ (Internation Coastal Clean up Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रति वर्ष सितंबर माह के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस की थीम-“Keep Trash in the bin and not in the Ocean” है।
  • उद्देश्य-लोगों को समुद्र तटों को साफ करने‚ कचरे को हटाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • गौरतलब है कि महासागरों में प्लास्टिक के मलबे के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1 मिलियन से अधिक समुद्री जानवर नष्ट हो जाते हैं।
  • समुद्री जीवन और समुद्री पारिस्थिकी तंत्र की रक्षा के लिए समुद्र तटों को साफ रखना आवश्यक है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1756116