अंतरराष्ट्रीय हर्बल मेला

INTERNATIONAL HERBAL FAIR 2017

प्रश्न-14-20 दिसंबर, 2017 तक अंतरराष्ट्रीय हर्बल मेला का आयोजन कहां किया गया?
(a) भोपाल
(b) रायपुर
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-20 दिसंबर, 2017 तक (7 दिवसीय) अंतरराष्ट्रीय हर्बल मेला का आयोजन भोपाल, मध्य प्रदेश में किया गया।
  • इस मेले का आयोजन वन विभाग एवं राज्य लघु वनोपाज संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • मेले का शुभारंभ केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।
  • इस मेले में भूटान, नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
  • मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से संग्रहीत की गई जड़ी-बूटियों के लगभग 300 स्टॉल लगाए गए जिससे वनौषधियों का विक्रय किया गया।
  • मेले के दौरान क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, लघु वनोपज संरक्षण एवं विपणन पर आधारित कार्यशाला और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए गए।
  • मेले में विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कठपुतली, नुक्कड़ नाटक और लोकगीत के भी कार्यक्रम हुए।
  • ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष भी इस मेले का आयोजन भोपाल में ही किया गया था।

संबंधित लिंक
http://mpintherbalfair.net/
http://mpintherbalfair.net/about.html