असम स्टेट पब्लिक फाइनेंस इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स

India Signs Loan Agreement with the World Bank for USD 35 Million for Assam State Public Financial Institutional Reforms Project

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक के निदेशक मंडल द्वारा असम स्टेट पब्लिक फाइनेंस इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स (ASPIRC) परियोजना हेतु कितनी राशि की ऋण सहायता राशि को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 65 मिलियन डॉलर
(b) 55 मिलियन डॉलर
(c) 44 मिलियन डॉलर
(d) 35 मिलियन डॉलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को विश्व बैंक (अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक) के निदेशक मंडल द्वारा असम स्टेट पब्लिक फाइनेंस इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स (ASPIRC) परियोजना हेतु 35 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता राशि को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस परियोजना की कुल लागत लगभग 44 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है।
  • शेष राशि राज्य बजट से वित्तपोषित होगी।
  • इस परियोजना का लक्ष्य असम में कर प्रशासन में दक्षता व बजट निष्पादन में पूर्वानुमान और पारदर्शिता में सुधार लाना है।
  • इसके अलावा इस परियोजना में बजट के क्रियान्वयन, खरीद वसूली तक लोगों की पहुंच बनाना भी शामिल है।
  • इस परियोजना की पूर्णता अवधि 5 वर्ष है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/india-signs-loan-agreement-with-the-world-bank-for-usd-35-117062701189_1.html