आईआईएचएफ आइस (ICE) हॉकी वर्ल्ड चैंपियनशिप-2015

IIHF ice (ICE) Hockey World Championship -2015

प्रश्न-आईआईएचएफ आइस (Ice) हॉकी वर्ल्ड चैंपियनशिप-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) कनाडा
(b) रूस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) चेक गणराज्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-17 मई, 2015 के मध्य 79वां आईआईएचएफ आइस (Ice) हॉकी वर्ल्ड चैंपियनशिप-2015 चेक गणराज्य में संपन्न हुआ।
  • टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कनाडा ने रूस को 6-1 से हराकर, आइस हॉकी वर्ल्ड चैंपियनशिप-2015 का खिताब जीता।
  • टूर्नामेंट का कांस्य पदक संयुक्त राज्य अमेरिका ने चेक गणराज्य को 3-0 से हराकर जीता।
  • टूर्नामेंट के पुरस्कारों का विवरण निम्नवत है-
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-पेक्का रिन्ने (फिनलैंड)
  • सर्वश्रेष्ठ डिफेंस मैन-ब्रेंट बर्न्स (कनाडा)
  • सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड-जेसन स्पेजा (कनाडा)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iihfworlds2015.com/en/news/world-ranking/
http://stats.iihf.com/Hydra/414/IHM414000_85I_1_0.pdf
http://www.hockeycanada.ca/en-ca/news/canadas-national-mens-team-wins-gold-medal-at-2015-iihf-ice-hockey-world-championship
http://www.iihfworlds2015.com/en/games/2015-05-17/CAN-vs-RUS/