आईएनएस संधायक

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(i) दिसंबर‚ 2023 में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा आईएनएस संधायक को भारतीय नौसेना को समर्पित किया गया।
(ii) आईएनएस संधायक भारत का सबसे बड़ा सर्वेक्षण पोत है।
(iii) आईएनएस संधायक‚ जीआरएसई द्वारा भारतीय नौसेना हेतु निर्मित चार सर्वेक्षण पोतों की शृंखला का प्रथम पोत है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (i), (ii)
(c) (i), (iii)
(d) (ii), (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • संधायक‚ जीआरएसई द्वारा भारतीय नौसेना हेतु निर्मित चार सर्वेक्षण पोतों की शृंखला का प्रथम पोत है।
  • ध्यातव्य है कि आईएनएस संधायक को 5 दिसंबर‚ 2021 को लांच किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि पिछला आईएनएस संधायक वर्ष 1981 में नौसेना में शामिल किया गया एक सर्वेक्षण पोत था‚ जिसे वर्ष 2021 में सेवामुक्त कर दिया गया था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/grse-delivers-ins-sandhayak-largest-survey-vessel-built-in-india-on-navy-day-2023/articleshow/105725866.cms?from=mdr