आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने देश में पहली डिजिटल बैंक का शुभारंभ किया

प्रश्न- हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने देश में पहली डिजिटल बैंक का शुभारंभ किया। इसको नाम दिया गया है?
(a) पॉकेट्स (Pockets) (b) पैकेट्स (Packets)
(c) पैकिंग (Packing) (d) पैक (Pack)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2015 को भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसी आई (ICICI) बैंक ने मोबाइल फोन पर देश के पहले डिजिटल बैंक ‘पॉकेट्स’ (Pockets) का शुभारंभ किया।
  • आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ (Managing Director & CEO) चंदा कोचर ने मुंबई में इसका शुभारंभ की।
  • इसके अनुसार, कोई भी व्यक्ति (जो आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नहीं हैं उन्हें भी लेकर) गूगल प्ले स्टोर से ई-वॉलेट (e-wallet), डाउनलोड कर देश के किसी भी बैंक खाते से फंडिंग करने के बाद, तुरंत लेन-देन शुरु कर सकते हैं। इसके लिए किसी डॉक्युमेंट की कोई जरूरत नहीं है और न ही किसी शाखा पर जाने की कोई जरूरत है।
  • यदि यह आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते से नहीं जुड़ा है तो लेन-देन की सीमा (The limit of Transaction) 10,000 रु. की होगी।
  • उपभोक्ता इससे अपने शून्य शेष (Zero balance) बचत खाते की जोड़ सकते हैं।
  • ‘पॉकेट्स’ ई-वॉलेट्स भारत का सर्वाधिक व्यापक वॉलेट है। इसे देश की किसी वेबसाइट और किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा प्रयुक्त किया जा सकता है।
  • यह ई-वॉलेट उपयोगकर्त्ताओं को किसी ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, फेसबुक मित्र (Friends on Facebook) और बैंक खाते से तत्काल धन भेजने या प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस ई-वॉलेट के अन्य अद्वितीय गुण इस प्रकार हैं-
    1. कहीं से खरीददारी करना (Shop Anywhere)
    2. व्यक्तिगत थीम बनाना (Personalize Themes)
    3. अपना सर्वप्रिय निर्धारित करना (Set up Favourites)
    4. मूवी टिकट बुक करना, गिफ्ट खरीदना और मोबाइल रिचार्ज करना,
    5. खर्चों को हैश टैग करना (Hashtag Expenses)
    6. दोस्तों के साथ बिलों को बांटना, (Split bills will friends)
    7. अनन्य सौदों को करना (Exclusive Deals)
  • इस‘ई-वॉलेट’सुविधा का लाभ उठाने के तीन आसान चरण हैं जो इस प्रकार हैं-
    1. गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ‘क्रिएट एन अकाउंट’ पर टैप करके मांगी गई सूचना भरिए।
    2. यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपने मोबाइल पर‘वनटाइम पासवर्ड’(OTP) प्राप्त करिए।
    3. ‘पॉकेट्स’ में किसी बैंक के नेट बैंकिग या डेबिट कार्ड से फंड लोड कीजिए और तुरंत उपयोग करना शुरू करिए।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.icicibank.com/aboutus/article.page?identifier=news-icicibanklaunchespocketsindiasfirstdigitalbankonamobilephone-20151002153927024
http://www.thehindu.com/business/Industry/icici-bank-launches-indias-first-digital-bank-pockets/article6878797.ece