आर्थिक बदलाव के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर कार्यबल का गठन

Commerce and Industry Minister Sets up Task Force on Artificial Intelligence for Economic Transformation

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने भारत के आर्थिक बदलाव के लिए किसकी अध्यक्षता में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर कार्यबल का गठन किया?
(a) अर्जुन कपूरिया
(b) डॉ.वी. कामकोटी
(c) डॉ. आशीष दत्ता
(d) डॉ. अनुराग अग्रवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2017 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने भारत के आर्थिक बदलाव के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर कार्यबल (Task Force) का गठन किया।
  • आईआईटी, मद्रास के डॉ. वी. कामकोटी की अध्यक्षता में इस 18 सदस्यीय कार्यबल का गठन किया गया है।
  • यह कार्य बल विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से मिलने वाले लाभ पर विचार करेगा।
  • कार्यबल में विशेषज्ञ, शिक्षाविद्, शोधकर्ता और उद्योग जगत के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल हैं।
  • इन सदस्यों के अलावा, निम्नलिखित संगठनों के प्रतिनिधियों को भी कार्यबल में शामिल होने का अनुरोध किया गया है-
    (i) नीति आयोग
    (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
    (iii) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
    (iv) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
    (v) डीआरडीओ।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66762
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170231