इलेक्ट्रिक वाहनों का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस कंपनी द्वारा होटल ताज विवान्ता, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहनों का शुभारंभ किया?
(a) टाटा इलेक्ट्रिक
(b) टोयटा इलेक्ट्रिक
(c) महिंद्रा इलेक्ट्रिक
(d) मारूति इलेक्ट्रिक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक द्वारा होटल ताज विवान्ता, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहनों का शुभारंभ किया।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2015 से फेम इंडिया (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles) का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के तहत वर्ष 2020 तक देश की सड़कों पर 60-70 लाख इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वाहनों के संचालन का लक्ष्य निर्धारित है।
  • लखनऊ शहर में शीघ्र ही 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में निजी क्षेत्र द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के 5 वाहनों को लांच किया।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a7849f1-d874-488b-a631-32050af72573.pdf