उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति, 2023

प्रश्न – उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति, 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) 28 जून, 2023 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति, 2023 को स्वीकृति प्रदान की गई।
(ii) यह नीति शासनादेश निर्गत किए जाने की तिथि से प्रभावी होगी।
(iii) इस नीति के अंतर्गत टाउनशिप का न्‍यूनतम क्षेत्रफल 2 लाख से कम आबादी वाले नगरों में 12.5 एकड़ एवं 2 लाख से अधिक अाबादी के नगरों में 25 एकड़ होगा।
(iv) एन.सी.आर. के अंतर्गत लाइसेंस हेतु टाउनशिप का न्‍यूनतम क्षेत्रफल भी 25 एकड़ ही होगा।
उपर्युक्‍त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/india/up-cabinet-approves-township-policy-2023/articleshow/101340651.cms