उत्तर प्रदेश में अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किस विश्वविद्यालय में किया गया?
(a) सिद्धार्थ विश्वविद्यालय
(b) छत्रपति साहूजी महराज विश्वविद्यालय
(c) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2018 को बाबा साहेब भीमराव अंडेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
  • इस संगोष्ठी का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप हेतु पात्रता आय सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया जाएगा।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों का त्वरित निस्तारण कराकर दोषियों को दंडित करने हेतु 25 नए न्यायालयों की स्थापना की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री ने इस विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की पत्नी सावित्री बाई फुले के नाम पर महिला छात्रावास का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय संगोष्ठी की स्मारिका और इस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.सी. सोबती द्वारा सम्पादित पुस्तकों का भी विमोचन किया।

संबंधित लिंक
http://www.bbau.ac.in/Conference/ONEDAY.pdf