एंजीला रूग्गीरो

ANGELA RUGGIERO TO HEAD IOC ATHLETES’ COMMISSION

प्रश्न-हाल ही में निम्न में से किसे आईओसी एथलीट्स आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) डेनिस ओस्वाल्ड
(b) थॉमस बैक
(c) अनीता डेफरन्ज
(d) एंजीला रूग्गीरो
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2016 को आईओसी अध्यक्ष थॉमस बैक ने अमेरिकी आईस हॉकी चैंपियन एंजीला रूग्गीरो को आईओसी एथलीट्स आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • इस पद के लिए वे क्लाउडिया बोकेल का स्थान लेंगी।
  • उक्त निर्णय आईओसी एथलीट आयोग एवं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के मध्य संपन्न हुई संयुक्त बैठक में लिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि एंजीला ने अमेरिकी टीम के लिए बतौर आईस हॉकी खिलाड़ी सर्वाधिक 256 मैच खेले हैं।
  • ज्ञातव्य है कि इन्होंने 1998 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक, 2002 ओलंपिक खेलों में रजत पदक, 2016 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक तथा 2010 ओलंपिक खेलों में रजत पदक तथा 2006 ओलंपिक में कांस्य पदक, आइस हॉकी की टीम स्पर्धा में प्राप्त किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.olympic.org/news/angela-ruggiero-to-head-ioc-athletes-commission
https://twitter.com/iocmedia/status/760114589853945856
http://indiatoday.intoday.in/olympics2016/story/angela-ruggiero-international-olympic-committee-athletes-commission/1/729627.html
http://www.sportsnet.ca/hockey/nhl/career-by-the-numbers-hhof-inductee-angela-ruggiero/