एंटी भू-माफिया पोर्टल एवं खतौनी ऑनलाइन नामान्तरण पोर्टल लांच

Yogi Adityanath government sets up anti-land mafia task force in Uttar Pradesh

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी भू-माफिया पोर्टल एवं खतौनी ऑनलाइन नामान्तरण पोर्टल के लोकार्पण अवसर पर किस जिले के ग्राम कायमपुर में संचालित पायलट प्रोजेक्ट के 10 लाभार्थियों को कंप्यूटराइज्ड खतौनी वितरित की?
(a) गोरखपुर
(b) बाराबंकी
(c) बांदा
(d) वाराणसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा योजना भवन, लखनऊ में एंटी भू-मफिया पोर्टल एवं खतौनी के ऑनलाइन नामान्तरण के पोर्टल का लोकार्पण किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खतौनी अंश निर्धारण एवं खतौनी में आधार सीडिंग का शुभारंभ भी किया।
  • मुख्यमंत्री ने बाराबंकी जिले के ग्राम कायमपुर में संचालित पायलट प्रोजेक्ट के 10 लाभार्थियों को इस अवसर पर कंप्यूटराइज्ड खतौनी वितरित की जिस पर खाताधारकों के अंश का भी उल्लेख है।
  • आगामी वर्षों में यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।
  • एंटी भू-माफिया पोर्टल के माध्यम से भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में मदद प्राप्त होगी।
  • वर्तमान में प्रदेश में 2294 राजस्व न्यायालय स्थापित हैं।
  • अभी तक इस अभियान अवधि में लगभग 5895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि को अवमुक्त किया गया है तथा पूरे राज्य में 1035 भू-माफियाओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट एवं गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=370
http://www.firstpost.com/india/yogi-adityanath-forms-anti-land-mafia-task-force-to-stop-land-grabbing-in-up-3404800.html
http://realty.economictimes.indiatimes.com/news/regulatory/up-cm-launches-anti-land-mafia-portal/59306364