एआई कृष और एआई भूमि

प्रश्न – 26 मई‚ 2024 को दूरदर्शन किसान (डीडी किसान) ने दो एआई एंकर (एआई कृष’ और ‘एआई भूमि’) लांच किया। ये एंकर देश-विदेश की कितनी भाषाओं में बात कर सकते हैं?
(a) 15
(b) 25
(c) 30
(d) 50
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

Related Statinc G.K.

  • डीडी किसान (दूरदर्शन किसान) एक टीवी चैनल है‚ जिसकी स्थापना 26 मई‚ 2015 को की गई थी।
  • भारत सरकार द्वारा स्थापित यह टीवी चैनल पूर्णत: किसानों को समर्पित है।
  • यह चैनल किसानों को मौसम‚ वैश्विक बाजारों इत्यादि में होने वाले बदलावों से अवगत कराता है।
  • इस चैनल के 26 मई‚ 2024 को 9 वर्ष पूरे हुए हैं।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/dd-kisan-deploys-two-ai-anchors-ai-krish-ai-bhoomi/article68218458.ece

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2021431

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.