एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

Himachal Pradesh govt to launch Active Case Finding Campaign for COVID 19 patients

प्रश्न- 1 अप्रैल 2020 को किस राज्य में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की खोज के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया गया ?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल 2020 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की खोज के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया।
  • इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणों के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे।
  • अभियान के अंतर्गत 2 लोगों की टीम के साथ आशा कार्यकर्ता गांव के प्रत्येक घर में जाएंगी और प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जानकारी एकत्र करेंगे तथा इसे गूगल फॉर्म के माध्यम से विभाग के साथ साझा करेंगी।
  • यह अभियान सुबह 9:00 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया जाएगा और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच उसी के अनुसार की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Himachal-Pradesh-govt-to-launch-Active-Case-Finding-Campaign-for-COVID-19-patients-from-tomorrow&id=384276