एशियाई विकास बैंक (एडीबी) – भारत सरकार के मध्य समझौता

प्रश्न – जुलाई‚ 2023 में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बीच जल आपूर्ति और स्वच्छता प्रणालियों का विस्तार करने तथा चुने गए शहरों में शहरी-सहनीयता और विरासत को बढ़ाने के लिए जारी राजस्थान माध्यमिक शहर विकास क्षेत्र परियोजना के अतिरिक्त वित्तपोषण हेतु कितनी राशि का ऋण समझौता हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) 180 मिलियन डॉलर
(b) 195 मिलियन डॉलर
(c) 200 मिलियन डॉलर
(d) 250 मिलियन डॉलर
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

राजस्थान माध्यमिक शहर क्षेत्र विकास परियोजना से संबंधित अन्य तथ्य –

  • यह परियोजना बुनियादी शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए विभिन्न अभिनव व जलवायु अनुकूल समाधानों को और विरासत संरचनाओं के पुनर्वास के लिए प्रकृति-आधारित समाधानों को शामिल करेगी।
  • साथ ही यह परियोजना निजी क्षेत्र की भागीदारी को व्यापक बनाने हेतु राज्य के जल और स्वच्छता क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का भी संचालन करेगी।
  • सितंबर‚ 2020 में यह परियोजना स्वीकृत की गई थी।
  • इस परियोजना के तहत अब तक 1451 किमी. जल आपूर्ति पाइप और 1110 किमी. सीवर पाइप लाइन बिछाई गई है और राजस्थान के चयनित माध्यमिक शहरों में 68098 घरों को जल-आपूर्ति सुविधाओं से जोड़ा गया है।
  • अतिरिक्त वित्तपोषण के माध्यम से इस परियोजना के तहत कम-से-कम 7 शहरों में जल आपूर्ति प्रणालियों और 8 शहरों में स्वच्छता प्रणालियों में सुधार किया जाएगा।
  • साथ ही कम-से-कम 8 विरासत शहरों या मजबूत पर्यटन क्षमता वाले शहरों की शहरी-सहनीयता में सुधार और विरासत-संवेदनशील शहरी विकास के लिए जल-सुविधा भी विकसित की जाएगी।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1943631