’ऑनर रन-इंडियन आर्मी वेटरन्स हॉफ मैराथन’ का आयोजन

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 10 दिसंबर‚ 2023 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में एतिहासिक सैन्य विजय की स्मृति में ’ऑनर रन-इंडियन आर्मी वेटरन्स हॉफ मैराथन’ दौड़ का आयोजन किया गया।
(ii) ’ऑनर रन’ का उद्देश्य भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों एवं कर्मियों तथा जनता‚ विशेषकर युवाओं के बीच आपसी जुड़ाव को सशक्त करना था।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ’ऑनर रन’ दौड़ को चार श्रेणियों के तहत आयोजित किया गया था।
  • प्रथम श्रेणी में 21.1 किमी. की दौड़ को उपयुक्त रूप से कारगिल रन नाम दिया गया था।
  • अन्य तीन श्रेणियों में 10 किलोमीटर (टाइगर हिल)‚ 5 किलोमीटर (टोलोलिंग रन) तथा 3 किलोमीटर जिसका नाम ’बटालिक रन’ रखा गया था।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1984906